"अब गांव में मिलेगा रोजगार, नहीं होगा पलायन!जयहरीखाल के जड़ियाना क्लस्टर में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना का दिख रहा असर। #स्वावलंबी_उत्तराखंड"

"अब गांव में मिलेगा रोजगार, नहीं होगा पलायन!
जयहरीखाल के जड़ियाना क्लस्टर में मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना का दिख रहा असर। #स्वावलंबी_उत्तराखंड"

पौड़ी (उत्तराखंड) – प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना अब ज़मीन पर असर दिखा रही है। जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के जड़ियाना क्लस्टर को इस योजना से जोड़ा गया है, और अब इसका लाभ गांव के युवाओं को सीधा मिल रहा है।

योजना के अंतर्गत गांव का चयन कर वहाँ विकास के कार्य तेज़ी से शुरू किए गए। अब यहाँ कृषि, उद्यान, डेयरी, पशुपालन, शिक्षा और रेशम जैसे विभागों की कुल 13 योजनाएं चलाई जा रही हैं जिन्हें सरकार की मंज़ूरी मिल चुकी है।

इन योजनाओं के चलते स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलने लगे हैं। इससे न केवल पलायन की समस्या पर रोक लगी है, बल्कि गांव की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है।

स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों की सक्रियता से ग्रामीणों में भी नया उत्साह देखा जा रहा है। योजना का उद्देश्य गांवों में स्थायी रोजगार देना, स्वावलंबन बढ़ाना और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर क्षेत्रीय विकास को गति देना है।

#पलायन_रोकथाम  
#मुख्यमंत्री_योजना  
#गांव_का_विकास  
#रोजगार_उत्तराखंड  
#जयहरीखाल  
#जड़ियाना_क्लस्टर  
#PauriGarhwal  
#स्वावलंबन  
#YouthEmpowerment  
#UttarakhandDevelopment

Post a Comment

Previous Post Next Post