गुलदार ने छीनी मासूम रिया की जिंदगी: श्रीकोट गांव में पसरा मातम*
*पोखड़ा ब्लॉक (उत्तराखंड), श्रीकोट गांव:*
एक दर्दनाक हादसे ने पूरे श्रीकोट गांव को झकझोर कर रख दिया है। गांव की मासूम बेटी *रिया* को एक गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। यह हृदयविदारक घटना तब हुई जब रिया घर के पास खेल रही थी और गुलदार अचानक झाड़ियों से निकलकर उसे उठा ले गया।
*रिया की मां सपना और पिता जितेंद्र का हाल बेहाल है।*
जिस जिगर के टुकड़े को उन्होंने गोद में पाला, वो आज हमेशा के लिए उनसे छिन गया। पूरा गांव शोक में डूबा है, हर आंख नम है और हर दिल में सवाल — *आखिर कब तक?*
*पहाड़ में लगातार बढ़ रहे हैं गुलदार हमले*
यह कोई पहली घटना नहीं है। पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आबादी क्षेत्र में घुस आना अब आम हो चला है। पिछले कुछ वर्षों में कई मासूम, बुज़ुर्ग और महिलाओं को गुलदार अपना शिकार बना चुके हैं।
*प्रशासन और वन विभाग के दावों के बावजूद सुरक्षा नाकाफी साबित हो रही है।*
- गांवों में न तो पर्याप्त पिंजरे लगाए गए हैं
- न ही निगरानी के लिए कोई स्थायी व्यवस्था है
- स्थानीय लोग डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं
*लोगों की मांग: ठोस कार्रवाई हो*
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि:
- गुलदारों को आबादी से दूर रखने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं
Tags
uttrakhand news