🛰️ पौड़ी की अर्चना बिष्ट बनीं ISRO में वैज्ञानिक! 🌟
उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
पौड़ी जिले के हिंगोली गांव की अर्चना बिष्ट का चयन ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है।
बचपन से ही मेधावी रही अर्चना ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
उनकी इस सफलता से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है, और राज्यभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। 💐
🔭 उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं।
अर्चना बिष्ट आज लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। 🙌