पौड़ी के तीन सौ से अधिक स्कूलों में पढ़ाई ठप
पौड़ी में तीसरे दिन भी रही शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल ठता तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा और इसके लिए संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा भी बनाई है।ठतापदोन्नति और वार्षिक तबादलों सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल पौड़ी में बुधवार को भी रही। शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल की वजह से जिले की करीब तीन सौ से अधिक स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर संघ के पदाधिकारियों ने का कहना है कि जब तक संघ की मांगों को लेकर कोई सटीक कदम नहीं उठता तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा और इसके लिए संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा भी बनाई है। अपनी मांगों को लेकर सोमवार से शिक्षक लामबंद हैं। बुधवार को भी शिक्षकों ने चॉकडाउन हड़ताल रखी।