Pauri News: श्रीनगर में पांच को होगा महिला संत समागम और रक्तदान शिविर

Pauri News: श्रीनगर में पांच को होगा महिला संत समागम और रक्तदान शिविर


श्रीनगर। संत निरंकारी मिशन की ओर से रामलीला मैदान श्रीनगर में पांच सितंबर को निरंकारी महिला संत समागम व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल के सभी निरंकारी सदस्यों के अतिरिक्त आम जनमानस को आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें लगभग दो हजार संत महात्माओं के आने की संभावना है।

इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में शाखा संयोजक एचएल शाह ने कहा कि संत समागम में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी से भी अनुयायी पहुंचेंगे। उत्तराखंड जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह की देखरेख में यह समागम होगा। कहा, इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जिसके लिए 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। कहा, रक्तदान के लिए पंजीकरण जारी है। इसके लिए बुधवार को नगर निगम श्रीनगर के सभी 10 पार्षदों का भी निरंकारी सत्संग भवन में अभिनंदन किया गया और उनसे अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम की सूचना व लोगों को पहुंचाने का अनुरोध किया गया।





Post a Comment

Previous Post Next Post