कोलागाड बगर में गुलदार का आतंक: विनोद बडोला की दो बकरियाँ गंभीर रूप से घायल

कोलागाड बगर में गुलदार का आतंक: विनोद बडोला की दो बकरियाँ गंभीर रूप से घायल

कोलागाड बगर (उत्तराखंड) — गांव में एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला है। स्थानीय निवासी विनोद बडोला की दो बकरियों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बकरियों के गले पर गहरे घाव आए हैं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गनीमत यह रही कि विनोद बडोला की मां बाल-बाल बच गईं। बताया जा रहा है कि गुलदार अचानक उनकी ओर झपटा, लेकिन ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया।

विनोद बडोला गांव में रहकर गाय-बकरी पालन का कार्य करते हैं और इसी से अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। यह नुकसान उनके लिए आर्थिक झटका साबित हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन तथा वन विभाग से उचित मुआवजे व तत्काल पिंजरे की व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में गुलदार ने एक कुत्ते पर हमला किया था और शाम के समय बडोला के घर के लेंटर पर घात लगाकर बैठा मिला था। उस दौरान भी ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया था।

गांववाले अब लगातार दहशत में हैं और मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र में वन विभाग गश्त बढ़ाए तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के ठोस कदम उठाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post