Uttarakhand ration card KYC: राशन कार्ड EKYC को लांच होगा मोबाइल एप मिलेगी राहत

Uttarakhand ration card EKYC app : राशन कार्ड धारकों को मिलेगी बड़ी राहत, मोबाइल एप लॉन्च करने की तैयारी, 54 लाख लोगो की समस्या का होगा निपटारा..


Uttarakhand ration card EKYC app launch by govt make easily from home mobile: उत्तराखंड मे खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए NIC की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि, NIC देहरादून की ओर से तैयार किए गए एक एप के जरिए घर बैठे लाखों लोग अपनी ई – केवाईसी करा सकेंगे। दरअसल एप की मदद से प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन की दुकानों तक की दौड़ भाग खत्म हो सकेगी। इसके साथ ही राशन डीलर व विभागीय अधिकारियों , कर्मचारियों का काम भी आसान हो सकेगा।





आपको जानकारी देते चलें NIC (National Informatics Centre) देहरादून की ओर से राशन उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी को लेकर एक एप लॉन्च करने की तैयारी है ,जो एक-दो दिन के भीतर लांच हो जाएगा। इस एप के लांच होने से उपभोक्ताओं को घर बैठे ई केवाईसी करने में मदद मिलेगी। गौर हो देशभर में राशन कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है, ताकि फर्जी तरीके से राशन लेने वाले लोगों की पहचान कर उनके सत्यापन को रोका जा सके। उत्तराखंड में आगामी 15 दिसंबर तक सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

E-kyc प्रक्रिया मे लग रहा अधिक समय ( Uttarakhand ration news update)
अभी तक प्रदेश के 13 जिलों में 93 लाख 16,705 लोगो मे से 41 लाख 9 हजार 711 लोगो ने e -kyc कराई है। ऐसे में 54 लाख 6, 994 लोग अभी भी इस प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं, जिसकी समस्या यह है कि सभी लोगो को उनके डीलर के पास रखी ई पास मशीन से e-kyc करवानी पड़ रही है। जिसके कारण e-kyc की प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post